logo

दारोगा ने युवती से की अश्लील हरकत, सेक्स की डिमांड की; अब गिरफ्तारी के डर से हुआ फरार 

arrested.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के समस्तीपुर में मानवता को शर्मसार और पुलिस की साख को दागदार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दारोगा ने एक पीड़ित महिला से अश्लील हरकत की औऱ उससे सेक्स की डिमांड की। मामला खुलने पर दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया और गिरफ्तारी का वारंट निकाला गया। अब गिरफ्तारी के डर से दारोगा फरार है। 

आरोपी दारोगा का नाम बलाल खान बताया गया है। मिली खबर के मुताबिक बलाल खान ने युवती को एक मामले में जेल न भेजने की एवज में उसके साथ सेक्स करने की मांग की थी। पटोरी पुलिस थाने में तैनात दारोगा ने पीड़िता को अपने घर पर अकेले बुलाया और उसे सेक्स की मांग की। दारोगा ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। युवती ने चुपके से उसका वीडियो बना दिया, जो मंगलवार को वायरल हो गया। पीड़िता की शिकायत पर दारोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


इस मामले की जानकारी देते हुए समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया, “जिले के पटोरी थाना में दर्ज प्राथमिकी में एक महिला को मदद करने के नाम पर दारोगा बलाल ने अपने आवास पर बुलाया। फिर उसने महिला के साथ अश्लील हरकत की। पीड़ित महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दारोगा का एक वीडियों वायरल हुआ था। पीड़ित महिला के बयान पर आरोपी दारोगा के विरुद्ध पटोरी थाने में ही एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।“


 

Tags - sex Bihar Bihar News Bihar latest News Bihar News Update Bihar News in Hindi Bihar latest