द फॉलोअप डेस्क
महिषी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना के अनुसार, चार जनवरी को शाम को लड़की खेत में शौच के लिए गई थी, जहां एक 21 वर्षीय युवक ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की। दरअसल, महिषी थाना क्षेत्र स्थित गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हुई पंचायत ने उसकी आबरू की कीमत 1.11 लाख रुपये लगायी। इसके बाद भी जब रूपया नहीं मिला तो करीब एक महीने बाद पीड़ित ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को आवेदन दिया। एसपी ने निर्देश पर मामला संज्ञान में आते हीं रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एसपी के निर्देश पर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। यह घटना महिषी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है, और पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता की मां ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि बीते 4 जनवरी की शाम उसकी नाबालिग बेटी खेत में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान घात लगाए 21 वर्षीय युवक ने उसके साथ जोर जबरदस्ती की। जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसका मुंह बंद कर दिया और करीब दो सौ मीटर दूरी पर स्थित एक घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की मां और परिजन जब लड़की को ढूंढते हुए वहां पहुंचे तो सभी को गाली-गलौज कर भगा दिया गया। रात एक बजे के करीब लड़की घर से निकल सकी। उसने परिजनों को दुष्कर्म होने की बात बताई। इसको लेकर अगले दिन गांव में पंचायती हुई। पंचायत द्वारा लड़की की शादी के लिए 1 लाख 11 हजार रुपये देने की बात कही गई और मामले को रफादफा कर दिया गया।