द फॉलोअप डेस्क
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। नीतीश सरकार के अंतिम बजट पेश करने के दिन विधानमंडल में विपक्षी सदस्यों का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। खासकर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष, राबड़ी देवी पूरी ऐक्शन में नजर आईं।
पोस्टर लेकर किया हंगामा
बता दें कि विपक्षी विधायक विधानसभा के बाहर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए। इस दौरान राबड़ी देवी के हाथ में भी एक पोस्टर था। इसमें विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह करने की मांग की गई थी।
इसके अलावा विधान परिषद के मुख्य द्वार पर RJD के सदस्यों ने वृद्धा पेंशन को लेकर तख्तियां थामे जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में RJD के वरिष्ठ नेता जैसे अब्दुल बारी सिद्दीकी, अजय कुमार, मो कारी सोहेल और अन्य सदस्य शामिल थे। विधानसभा तक पहुंचा शोर
वहीं, विपक्षी शोर-शराबा विधानसभा तक पहुंच गया। विधानसभा के अंदर विपक्षी विधायकों ने कब्रिस्तान की घेराबंदी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। इस पर विभागीय मंत्री ने जवाब भी दिया, लेकिन विपक्ष असंतुष्ट था और बेल तक पहुंच गया। RJD के ललित यादव ने तो कार्यसूची फाड़कर उसे बेल में फेंक दिया। हालांकि, वॉक आउट करने के बाद विपक्षी सदस्य दो मिनट में ही वापस सदन में लौट आए।
वित्त मंत्री ने लिया भगवान का आशीर्वाद
इस बीच राज्य के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार का बजट पेश करने से पहले भगवान के आशीर्वाद लेने का निर्णय लिया। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को अपने आवासीय मंदिर में पूजा की। साथ ही बजट की कॉपी वहीं रखकर विधिवत रूप से बजट पेश करने के लिए निकल पड़े।