logo

बिहार के 2 जिलों में NIA की छापेमारी, जाली नोटों के कारोबार में आतंकी कनेक्शन की जांच

SFSD.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। NIA की टीम राज्य के 2 जिलों, भागलपुर और भोजपुर के आरा में आतंकवाद से जुड़े कनेक्शन्स की जांच के लिए पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार्रवाई NIA ने जाली नोटों के अवैध कारोबार से जुड़े मामलों में आतंकवादियों के कनेक्शन की तलाश में की है। बुधवार को NIA की टीम भागलपुर पहुंची और जाली नोट मामले के मुख्य आरोपी नजरे सद्दाम के इशाकचक बरहपुरा स्थित घर पर छापेमारी की। जाली नोट मामले में रेड
बताया जा रहा है कि NIA के अधिकारी सुबह से ही नजरे सद्दाम के परिवारवालों से पूछताछ कर रहे हैं। पिछले साल सितंबर में, मोतिहारी पुलिस ने नजरे सद्दाम और अन्य आरोपियों को नेपाल बॉर्डर के पास भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में यह संभावना जताई गई कि जाली नोटों के कारोबार में शामिल आरोपियों का आतंकवादी समूहों से भी कोई संबंध हो सकता है। इसके साथ ही पाकिस्तान से उनके रिश्तों की भी जांच की जा रही है। 
NIA को स्थानीय पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है। भागलपुर के अलावा आरा के सहार स्थित कोरनडिहरी गांव में भी NIA ने छापेमारी की है। यहां भी आतंकी कनेक्शन के सुराग तलाशे जा रहे हैं।

Tags - NIA Raids Bhagalpur Arrah Fake Currency Business Terrorist Connection Bihar News Latest News Breaking News