द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा के एक छात्र का शव संदिग्ध स्थिति में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 17 वर्षीय रामप्रसाद यादव के रूप में हुई है। वह राजधनवार थाना क्षेत्र के बलहारा गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सुबह छात्रों ने देखा शव, मचा हड़कंप
गुरुवार सुबह जब छात्रों की नजर पेड़ से लटके शव पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्कूल में अफरातफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही गांडेय थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों और कुछ छात्रों ने स्कूल प्राचार्य और शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया है। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। सूचना पाकर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, बीडीओ निसात अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक और इंस्पेक्टर मो. कमाल खान भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना को लेकर सामाजिक और राजनितिक दबाव भी देखने को मिला, जिसके चलते करीब 8 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।