logo

मोहन भागवत का बिहार दौरा, संघ कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश; 6 मार्च को करेंगे इस भवन का उद्घाटन

Y778Y.jpg

द फॉलोअप डेस्क
RSS प्रमुख मोहन भागवत 6 मार्च को बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर संघ कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान खास बात है कि यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है, जिससे इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है। 

सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का करेंगे उद्घाटन 
बताया जा रहा है कि मोहन भागवत इस दौरे के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों और आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे। साथ ही समाज एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करेंगे। संघ प्रमुख के सुपौल दौरे को लेकर जिला प्रशासन और संघ कार्यकर्ताओं दोनों स्तरों पर तैयारी जोरों पर है।आपको बता दें कि यह दौरा पहले 2020 में तय हुआ था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब कुछ सालों बाद यह दौरा फिर से आयोजित किया जा रहा है। इससे संघ कार्यकर्ताओं के मन में उत्साह का माहौल है। 

क्या है संघ का उद्देश्य
जानकारी हो कि RSS का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और उसकी सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक ताकत को बढ़ाना है। इसके साथ ही संघ स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की भावना को अपने कार्यकर्ताओं में प्रोत्साहित करता है। संघ समाज सेवा के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य करता है, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, और गरीबों की मदद करना। संघ की कोशिश रहती है कि देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखा जाए और सभी जातियों तथा समुदायों को एकजुट किया जाए। 

मोहन भागवत के सुपौल दौरे को लेकर संघ कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह माना जा रहा है कि यह यात्रा बिहार में राजनीतिक और सामाजिक बदलाव के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

Tags - Bihar Visit Mohan Bhagwat RSS March 6 Sangh Workers Bihar News Latest News Breaking News