logo

बिहार के लखीसराय में बड़ा हादसा, ट्रक की ऑटो से भिड़ंत ; 9 की मौत

auto4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थानान्तर्गत बिहरौरा के समीप ट्रक एवं ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा। मृतकों में सिर्फ ऑटो चालक की पहचान हुई है। जो तेतरहट थानान्तर्गत महिसोना मकरा टोला के रहने वाला है। जिसका नाम मनोज गोस्वामी (35 वर्ष) है।


रात 12 बजे ऑटो लेकर निकला था
बताया जा रहा है कि ऑटो चालक 12 बजे रात में आटो लेकर लखीसराय रेलवे स्टेशन जाने के लिए घर से निकला था। संभावना जताई जा रही है कि लखीसराय रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन से उतरने वाले लोगों को कहीं पहुंचाने के लिए आटो पर बैठाकर ले जा रहा था। मृतकों की पहचान करने का प्रयास जारी है।  हादसे के बाद आसपास के कुछ लोग दौड़कर पहुंचे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार ऑटो में करीब 15 लोग सवार थे। मृतक मुंगेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 


शवों की पहचान की जा रही 
इस मामले में नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि संभवत किसी अनियंत्रित ट्रक से ऑटो की टक्कर हुई है। कुछ लोगों की पहचान हुई है। मोबाइल मिला है तो उससे उनके परिजनों से संपर्क कर रहे हैं। ये शादी-विवाह या किसी पार्टी से लौट रहे थे। घटना रात के 1.30 से 2 बजे के आसपास की है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मृतक मनोज कुमार के जीजा अनिल मिस्त्री ने बताया कि उनके साले ने ऑटो ड्राइवर से कहा था कि कुछ लोगों को हलसी से लखीसराय लाना है. हलसी से लखीसराय आने के दौरान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के झूलौना के पास एक ट्रक और सीएनजी ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इसी में यह हादसा हुआ है। 

फॉलोअप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंः-  https://chat.whatsapp.com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn