logo

अपहृत कारोबारी की निर्मम हत्या, पेट चीरा और आंखें निकाली; जमीन में गाड़ा शव

murderr1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के खगड़िया जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां गंगौर थाना क्षेत्र के भदास दक्षिणी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 निवासी 43 वर्षीय सोना कारोबारी अंजय साह का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद अपराधियों ने कारोबारी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बदमाशों ने कारोबारी की आंखें निकाल ली और पेट को भी चीर दिया था। वहीं, हत्या के बाद शव को जमीन के नीचे गाड़ दिया गया था। बुरी हालत में जमीन के नीचे गड़ा शव मिलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
बता दें कि परिजनों ने अंजय के अपहरण की जानकारी गंगौर पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने कारोबारी को काफी खोजा लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। तब पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए सोमवार को कारोबारी को फोन कर बुलाने वाले गांव के ही संजय महतो को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की। 

इस पर संजय ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने कारोबारी अंजय की हत्या कर दी है और शव को भिखारी पासी के घर में जमीन के नीचे गाड़ दिया है। इस मामले में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पासी द्वारा उपयोग की जाने वाली कचिया से अंजय के पेट को चीरकर, उसकी आंखें भी निकाल ली थी।हत्या में शामिल मिथिलेश रह चुका है ट्रिपल मर्डर का आरोपी  
उक्त मामले के बारे में बताया गया है कि सोना कारोबारी अंजय साह की हत्या में शामिल मिथिलेश महतो ट्रिपल मर्डर में भी आरोपी रह चुका है। वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली के तिहाड़ जेल से छूटकर भदास आया था। बता दें कि मिथिलेश और संजय आपस में ममेरे भाई हैं। इन दोनों ने भिखारी पासी के साथ मिलकर कारोबारी की हत्या की थी। इन्होंने कचिया से कारोबारी का पेट चीरकर उसकी जान ली थी।  

छापेमारी कर किया आरोपियों को गिरफ्तार 
इस मामले में पुलिस ने देर रात तक छापेमारी कर हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

 

Tags - Kidnapping Brutal Murder Khagaria Crime News Buisnessman murdered Bihar Bihar Latest News