logo

डिटर्जेंट बेचने घर में घुसे बदमाश, महिला को बेहोश कर कंगन ले उड़े

jam0029.jpg

जमशेदपुर
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रेमकुंज सोसाइटी में डिटर्जेंट बेचने के नाम पर घर में घुसे बदमाशों ने एक महिला को बेहोश कर उसके हाथों से सोने के कंगन लूट लिए। घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला पी. नागमणि के पति रेलवे में कार्यरत थे, जिनका कुछ महीने पहले निधन हो गया था। उनकी सभी बेटियों की शादी हो चुकी है और उनका इकलौता बेटा शहर से बाहर रहता है।

पी. नागमणि के अनुसार, दो युवक डिटर्जेंट पाउडर बेचने के बहाने उनके घर के बाहर आए। युवकों ने डिटर्जेंट दिखाने की बात कही। महिला के मना करने के बावजूद दोनों जबरन घर में घुस आए। घर में उन्हें अकेला पाकर युवकों ने उनके चेहरे पर किसी रसायन का स्प्रे कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। बेहोश होने से पहले ही बदमाशों ने जल्दी-जल्दी उनके हाथों से सोने के कंगन उतार लिए और फरार हो गए।

कुछ देर बाद जब महिला को होश आया, तो उन्होंने देखा कि दोनों हाथों से कंगन गायब हैं। इसके बाद उन्होंने बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो आरोपियों में से एक की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।


 

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest