पी. नागमणि के अनुसार, दो युवक डिटर्जेंट पाउडर बेचने के बहाने उनके घर के बाहर आए। युवकों ने डिटर्जेंट दिखाने की बात कही। महिला के मना करने के बावजूद दोनों जबरन घर में घुस आए। घर में उन्हें अकेला पाकर युवकों ने उनके चेहरे पर किसी रसायन का स्प्रे कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। बेहोश होने से पहले ही बदमाशों ने जल्दी-जल्दी उनके हाथों से सोने के कंगन उतार लिए और फरार हो गए।
कुछ देर बाद जब महिला को होश आया, तो उन्होंने देखा कि दोनों हाथों से कंगन गायब हैं। इसके बाद उन्होंने बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो आरोपियों में से एक की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।