द फॉलोअप डेस्क
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के काउंटडाउन की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली में सफलता के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का पूरा ध्यान बिहार पर है। एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर का दौरा किया। अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार की यात्रा पर हैं। इस बीच बिहार भाजपा ने कोर-कमेटी की बैठक बुला ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा की कोर कमेटी बिहार के राजनीतिक मुद्दों को सुलझाने के लिए बैठक करेगी। इस बैठक में चुनावी रणनीतियों पर गहन चर्चा की जाएगी और आगामी चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिए जाएंगे। इसके साथ ही आज जेपी नड्डा PMCH के शताब्दी समारोह में भी हिस्सा लेंगे। जानकारी हो कि इस समारोह में राष्ट्रपति भी शिरकत करने वाली हैं। जातिगत समीकरण को संतुलित करना है चुनौती
वहीं, भाजपा की माने तो विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में पार्टी के सामने जातिगत समीकरण को संतुलित करने की बड़ी चुनौती है। इसलिए माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में नए चेहरे पर फैसला लिया जाएगा। बीजेपी कोटे से 4 नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं, जबकि कुछ पुराने नेताओं को बाहर भी किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि बिहार भाजपा के लिए यह साल चुनावी दृष्टि से बेहद अहम है। जातिगत समीकरण और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। पार्टी अब जातिगत समीकरणों के आधार पर वोटरों तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा NDA के घटक दलों को कितनी सीटें दी जाए, इस पर भी महत्वपूर्ण बातचीत होने वाली है।