logo

जीतनराम मांझी ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, इन दिग्गजों पर साधा निशाना

erfet.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने बुधवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने कुंभ स्नान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। पोस्ट साझा करते हुए मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा तंज कसा है। जानकारी हो कि जीतनराम मांझी पहले भी रामायण को काल्पनिक बताते हुए भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठा चुके हैं, जिस पर काफी विवाद हुआ था।

बुधवार को मांझी ने महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "लीजिए भाई हमने भी कुंभ स्नान कर लिया। अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू यादव और ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी।" बता दें कि मांझी ने बुधवार को प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में युवा चेतना के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस दौरान कई साधु-संत भी मौजूद रहे।

Tags - MahaKumbh Jitan Ram Manjhi Triveni Sangam Schoolgirl Died Bihar News Latest News Breaking News