द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नवादा जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है। यहां 2 पुलिसकर्मियों के बीच ऐसा प्यार पनपा कि दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बता दें कि नवादा शहर के शोभनाथ मंदिर में एक दारोगा और महिला कांस्टेबल ने प्रेम विवाह कर लिया। हालांकि, इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। लेकिन वीडियो में दोनों को शादी करते हुए देखा गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया, दारोगा को यह अप्रिय लगा। इसके बाद दोनों में कुछ कहासुनी हो गई। जानकारी हो कि वीडियो में दारोगा का नाम सचिन कुमार और महिला कांस्टेबल का नाम सुमन कुमारी बताया जा रहा है।
इसके साथ ही बताया गया कि दोनों पुलिसकर्मी नवादा और मुंगेर जिले में तैनात हैं। बहरहाल, अब यह मामला नवादा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही दोनों से पूछताछ की जा रही है।