द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सिवान जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 24 घंटे के भीतर एक ही परिवार के 2 मासूम भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि बाजार से लाया गया पैकेट वाला दूध पीने के बाद दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी थी। घटना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दूध के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेज दिए हैं।
घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की है। परिवार के अनुसार सोमवार को 3 साल की श्रेया कुमारी को सोने से पहले दूध पिलाया गया। कुछ देर बाद वह सो गयी, लेकिन फिर सुबह तक नहीं उठी। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले दिन मंगलवार को 4 वर्षीय अर्पण गांगुली को भी वही दूध पिलाया गया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत भी बिगड़ गयी। उसे भी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बचा हुआ दूध जब्त कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलाहल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। मौत का असली कारण दूध में जहर या किसी अन्य जहरीले पदार्थ की मौजूदगी हो सकती है या कोई और वजह, यह जांच रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा।