द फॉलोअप डेस्क
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजकीय अतिथिशाला में मुलाकात की। इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे। बता दें कि यह मुलाकात बिहार विधान सभा चुनाव से पहले काफी अहम मानी जा रही है। वहीं, इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कान नजर आई, जो किसी सकारात्मक संवाद का संकेत दे रही थी। जानकारी हो कि जेपी नड्डा सोमवार को ही गया पहुंचे थे। इसके बाद वहां से पटना आकर उन्होंने सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।