logo

होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, मची अफरातफरी

ोोुूी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आरा-बिहिया के बीच कारीसाथ स्टेशन के पास एक होली स्पेशल ट्रेन में बीती आग लग गई। घटना मंगलवार (26 मार्च) देर रात की है। ट्रेन नंबर 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कोच नंबर एम-9 में आग लगी जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। दानापुर से ट्रेन खुली थी। आग पर काबू पा लिया गया है। यह घटना रात के 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। जैसे ही ट्रेन में आग लगने की सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को मिली तो टीम सक्रिय हो गई। हालांकि इस घटना में हताहत की खबर नहीं है।


किसी हताहत की सूचना नहीं 
जानकारी के मुताबिक बिहार के आरा में लोकमान्य तिलक से यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। होली की वजह से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी। इस कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह आग ऐसी बोगी में लगी थी। ट्रेन दानापुर से मुंबई जा रही थी। इस दौरान बिहार के भोजपुर जिले में लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि आग लगने से यात्रियों ने जान बचाने के लिए ट्रेन की एमरजेंसी खिड़की का उपयोग किया। वहां से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। 


जिस कोच में आग लगी उसमें नहीं थे यात्री

दानापुर डीआरएम ने बुधवार (27 मार्च) की सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस कोच में आग लगी उसमें यात्री नहीं थे। इसमें किसी का रिजर्वेशन नहीं था। घटना के बाद अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन शुरू हो गया है। करीब पांच घंटे तक परिचालन बाधित हुआ है।