द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां ऑनर किलिंग से इलाका दहल उठा है। बताया जा रहा है कि बहन के अफेयर से नाराज भाई ने अपनी बहन और उसके ब्वॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। वहीं, डबल मर्डर की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय पूजा कुमारी और 19 वर्षीय धर्मेंद्र खटीक के रूप में की गई है। इसमें से लड़की का शव शनिवार को तालाब से मिला। जबकि प्रेमी का शव रविवार को बरामद किया गया।ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पूजा और धर्मेंद्र के बीच करीब 3 साल से प्रेम संबंध थे। लेकिन लगभग 7 महीने धर्मेंद्र ने शादी कर ली और उसकी पत्नी गर्भवती थी। मगर इसके बाद भी पूजा और उसके बीच रिश्ता कायम रहा। इससे पूजा का भाई रमेश महतो नाराज था। इसी बीच प्रेमी धर्मेंद्र खटीक 7 मार्च को दिवलिया बाजार से गायब हो गया। इस पर उसके पिता राम बराई खटीक ने कटेया थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। फिर शनिवार को प्रेमिका पूजा कुमारी का शव तालाब से मिला। इसके बाद रविवार को पुलिस ने तलाशी करते वक्त धर्मेंद्र का शव भी बरामद कर लिया।
आरोपी ने किया जुर्म कबूल
वहीं, घटना के आरोपी रमेश महतो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी बात बता दी कि किस तरह उसने वारदात को अंजम दिया। रमेश ने बताया कि उसने रात के वक्त अपनी बहन को प्रेमी के साथ देखा। इससे उसे गुस्से आ गया और उसने पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी। यह देख प्रेमी धर्मेंद्र भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, पुलिस ने शक जताया है कि रमेश ने ही धर्मेंद्र को भी जबरन तालाब में डुबोकर मारा है। फिलहाल, पुलिस ने ऑनर किलिंग के आरोप में रमेश महतो को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मामले की जांच जारी है।