द फॉलोअप डेस्कः
सरयू राय ने जमशेदपुर को औद्योगिक नगरी बनाने के सरकार की प्रक्रिया का मामला उठाते हुए अधिसूचना को रद्द करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा सरकार कि अधिसूचना नियम विरुद्ध है। जिसपर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने संवैधानिक प्रक्रिया की जानकारी जवाब के जरिए दिया। सरयू राय ने प्रक्रिया का हवाला देते हुए कहा कि इसमें सिर्फ उपायुक्त ही हो सकते हैं। नागपालिका अधिनियम में इसका प्रावधान है कि उपायुक्त ही इस कमिटी की अध्यक्षता करेंगे। जिसपर मंत्री ने कहा कि नागपालिका अधिनियम में प्रावधान यह है कि या तो प्रभारी मंत्री या उपायुक्त इस कमिटी में रह सकते हैं।
जिसके बाद दोनों में सवाल जवाब का दौर जारी रहा। दोनों संविधान, राज्य सरकार की नीति और नगरपालिका अधिनियम के प्रावधान का जिक्र करते रहे। जिसपर स्पीकर ने सरयू राय से आग्रह किया कि आप मंत्री के चैम्बर में मिल बैठकर इस सवाल का समाधान निकाल लें। स्पीकर के इस आग्रह हो सरयू राय ने यह कहकर ठुकरा दिया कि फिर सदन की क्या जरूरत है। मैं मंत्री से चैम्बर में क्यूँ मिलूं। जिस कारण स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो ने नाराजगी के साथ बोला कि सदन पर, सरकार पर और मंत्रिमंडल पर सब पर आरोप आप ही लगाइयेगा।