द फॉलोअप डेस्कः
गढ़वा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार के एक पटाखा दुकान में आग लग गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी रंका पुलिस और दमकल की टीम को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना को लेकर पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के गोदरमाना में एक पटाखा दुकान में आग लगने से पाँच लोगों की मौत की ख़बर अत्यंत दुःखद है। मृतकों में तीन बच्चे एवं दो वयस्क हैं। ईश्वर मृत लोगों को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को दुख के इस पहाड़ को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ज़िला प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच में जुट गई है। ज़िले के आला अधिकारी स्थल पर पहुँच चुके हैं।जल्द ही अन्य जानकारियां साझा की जाएँगी।"
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुश कुमार किराने और पटाखे की दुकान चलाते थे। पटाखे की दुकान के पीछे 2 गोदाम हैं। अचानक एक पटाखा फूटा और देखते ही देखते पटाखे की दुकान में आग लग गयी। इसमें दुकानदार समेत 5 लोगों की मौत हो गयी। पटाखे में विस्फोट के बाद दुकान का शटर बंद हो गया और सभी 5 लोग उसी में बंद हो गये। आग बुझाये जाने के बाद जब सभी को गोदाम की दीवार को काटकर बाहर निकाला गया, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के गोदरमाना में एक पटाखा दुकान में आग लगने से पाँच लोगों की मौत की ख़बर अत्यंत दुःखद है।मृतकों में तीन बच्चे एवं दो वयस्क हैं।
— Mithilesh Kumar Thakur ???????? (@MithileshJMM) March 10, 2025
ईश्वर मृत लोगों को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को दुख के इस पहाड़ को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ज़िला…