द फॉलोअप डेस्क
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स इस बार भारत में आयोजित किए गए। इस समारोह का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में हुआ। इस शानदार आयोजन में फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन परफॉर्मर्स को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस साल 'लापता लेडीज’ फिल्म ने IIFA में धूम मचाते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। फिल्म ने एक साथ 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
बेस्ट फिल्म का मिला अवॉर्ड
बता दें कि किरण राव द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले ही बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। इसके बाद किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला। इसके साथ ही फिल्म के तीन प्रमुख कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। फिल्म ने म्यूजिक, एडिटिंग और अन्य तकनीकी श्रेणियों में भी अवॉर्ड्स का अपना हिस्सा जीता। इसने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।'लापता लेडीज’ को मिले अवॉर्ड्स की सूची:
- बेस्ट फिल्म: लापता लेडीज
- बेस्ट एक्ट्रेस: नितांशी गोयल
- बेस्ट डायरेक्टर: किरण राव
- बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस: प्रतिभा रांटा
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: रवि किशन
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: संपत राय
- बेस्ट लिरिक्स: प्रशांत पांडे (सजनी रे)
- बेस्ट एडिटिंग: जबीन मर्चेंट
- बेस्ट स्क्रीनप्ले: स्नेहा देसाई
- बेस्ट स्टोरी (मूल): बिप्लब गोस्वामी
ऑस्कर के लिए भी हुई थी नॉमिनेट
बता दें कि इस फिल्म ने न केवल भारतीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। बल्कि इसे ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, ऑस्कर में यह अवॉर्ड नहीं जीत पाई, लेकिन इसने दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी इस फिल्म ने 4-5 करोड़ के बजट में बनकर 26.26 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया।