सारण
सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सारण पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। 11 सोशल मीडिया पेज और कुछ अज्ञात चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन पर फेक न्यूज फैलाने, एकपक्षीय और तोड़-मरोड़ कर खबरें प्रस्तुत करने का आरोप है। 25 मार्च 2025 को सारण साइबर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान पाया कि बिना वैध लाइसेंस के कुछ फेसबुक पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं। इन पोस्ट्स में भ्रामक, झूठी और समाज को भड़काने वाली बातें साझा की जा रही थीं।
सामाजिक शांति भंग हो सकती थी
फेक न्यूज के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई गई। ऐसे कंटेंट से सामाजिक शांति भंग हो सकती थी। इस पर संज्ञान लेते हुए सारण साइबर थाना ने कांड संख्या- 85/25 के तहत बीएनएस की धारा 353 (1) (बी), 352(2) एवं 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी झूठी, भ्रामक या असत्यापित खबर को शेयर न करें। ऐसा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। किसी भी संदिग्ध जानकारी को तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर थाना हेल्पलाइन नंबर 7903022633 पर सूचित करें।