logo

चलती ट्रेन में आया बुजुर्ग को हार्ट अटैक, मौत; पत्नी-बेटे के सामने गई जान

HEART_ATTACK.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां दिल का दौरा पड़ने से चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना रक्सौल से हावड़ा जा रही 13022 मिथिला एक्सप्रेस में मंगलवार को घटी। ट्रेन में जान गंवाने वाले की पहचान वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के रहने वाले 65 वर्षीय फगुनी रजक के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, फगुनी अपनी पत्नी, बेटे और साले के साथ नेपाल से मुजफ्फरपुर वापस लौट रहे थे। वो रक्सौल में मिथिला एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार हुए थे। हालांकि, बुजुर्ग की मौत के बाद मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने उनके शव को ट्रेन से उतारा।नेपाल में कराया था आंख का ऑपरेशन
इस मामले में परिजनों के बुजुर्ग के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उनका शव पत्नी कौशल्या देवी को सौंप दिया। परिजन निजी एंबुलेंस से फगुनी का शव लेकर गांव गए। वहीं, कौशल्या देवी ने जानकारी दी कि पति का नेपाल के लहान में आंख का ऑपरेशन कराया गया था, वो लोग वहीं से वापस लौट रहे थे। 

पत्नी और बेटे के सामने तोड़ा दम
कौशल्या देवी ने कहा जब वो लोग रक्सौल में मिथिला एक्सप्रेस में सवार हुए, उस वक्त तक सब कुछ ठीक था। लेकिन फिर चकिया स्टेशन पहुंचने से पहले ही पति के सीने में अचानक तेज दर्ज शुरू हुआ। जब तक परिवार वाले कुछ समझ पाते, तब तक ट्रेन चकिया से खुल चुकी थी। ऐसे में ट्रेन में ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसकी जानकारी TTE को दी गई। इसके बाद चकिया से ट्रेन बढ़ते ही पति की मौत हो गयी। वहीं, चलती ट्रेन में बुजुर्ग की मौत की खबर मिलने से बाकि यात्रियों में हड़कंप मच गया। बुजुर्ग ने अपनी पत्नी और बेटे के सामने ही दम तोड़ दिया। 

Tags - Heart Attack Old Man Died Mithila Express Death in Train Bihar News Latest News Breaking News