द फॉलोअप डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन के पिता पॉलिटिक्स की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। ईशान के पिता प्रणव कुमार पांडेय रविवार दोपहर 3:00 बजे JDU कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह का हिस्सा बनेंगे। इसी समारोह में प्रणव उर्फ चुन्नू अपने समर्थकों के साथ JDU का दामन थामेंगे। JDU राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाएंगे। समाजसेवा में है प्रणव पांडेय को रुचि
बता दें, ईशान के पिता प्रणव कुमार पांडेय पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और वह समाजसेवा में भी रूची रखते हैं। प्रणव के JDU में आने से पार्टी की मजबूती बढ़ेगी। प्रणव की मां सावित्री शर्मा नवादा की पूर्व सिविल सर्जन और जानी-मानी महिला चिकित्सक रह चुकी हैं।
नवादा में बीता था बचपन
जानकारी हो, प्रणव पांडेय का बचपन नवादा में बीता था। यहां इनका मार्गदर्शन जिला के प्रख्यात राजनीतिज्ञ और चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने किया था। शत्रुघ्न ने एक अभिभावक के तौर पर प्रणव की देखरेख की थी। आपको बता दें, डॉ शत्रुघ्न नीतीश कुमार के समता पार्टी के संस्थापक सदस्य रह चुके हैं।