logo

CM नीतीश ने किया पटना और बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण, PM करेंगे शिलान्यास

7812.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट और बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों में तेजी लाने की बात कही। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निर्माण जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही बिहटा में बन रहे नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में कर सकते हैं।निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
बता दें कि इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। इसमें कैफेटेरिया, आधुनिक लाउंज, पार्किंग, चेक-इन काउंटर शामिल थे। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आगामी जून तक सभी निर्माण कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही यहां 11 एयरो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि वह लगातार निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं और शेष कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि हवाई यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि पटना एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है।

अप्रैल में आ सकते हैं पीएम
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अप्रैल में बिहार दौरे पर आ सकते हैं। यहां वह पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। स्थानीय अधिकारी इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद कार्यक्रम की तिथि घोषित की जाएगी।

Tags - CM Nitish Kumar Inspection Construction Work Bihar News Latest News Breaking NewsPatna & Bihta Airport