द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कैमूर जिले में मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में सीएम नीतीश कुमार ने वन विभाग के द्वारा नवनिर्मित इको पार्क का उद्घाटन किया है। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम स्मार्ट चौधरी, वन और पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां मौजूद थे। इको पार्क के उद्घाटन के बाद सभी के द्वारा पार्क का अवलोकन भी किया गया।
इस पार्क में मिलेगी ये 5 सुविधाएं
इस पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों को काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा। इस पार्क में संगीतमय फव्वारा, तितली पार्क, संग्रहालय और वन क्षेत्र जैसी सुविधाएं लोगों को मिलेगी। इसके अलावा यहां योग और ध्यान करने के लिए अलग जगह और फिटनेस जोन भी होगा।
क्या है इको पार्क
इको पार्क में लोगों को प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियां की जाती हैं। पार्क में समाज, प्रकृति और वाणी जीवन के साथ लोगों के लगाव को प्रदर्शित करती है। यहां घूमने आए हुए लोग प्रकृति से जुड़ी ढेर सारी चीजें देख सकते है और उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।