logo

कुंवर सिंह विजय दिवस पर 'सूर्य किरण' टीम के हवाई प्रदर्शन में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार

NITISH23.jpg

पटना
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता और योगदान की स्मृति में आयोजित विजय दिवस समारोह का आयोजन राजधानी पटना में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम के हवाई करतबों का अवलोकन किया और वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन जेपी गंगा पथ पर स्थित सभ्यता द्वार के सामने विशेष मंच पर किया गया था। मुख्यमंत्री ने ‘सूर्य किरण’ टीम द्वारा किए गए विभिन्न प्रकार के वायु-प्रदर्शन और एरोबेटिक फॉर्मेशन्स को उत्साहपूर्वक देखा और टीम के कौशल की सराहना की। आसमान में उड़ते विमानों की समन्वित लय, रचनात्मक उड़ानें और तिरंगे रंगों से सजे आकाशीय चित्रों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह सहित राज्य सरकार के अनेक मंत्रीगण मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त सांसद रवि शंकर प्रसाद, सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार और कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में आम नागरिक, स्कूली बच्चे, युवा और पूर्व सैनिक भी मौजूद थे। सभी ने सूर्य किरण टीम के अद्भुत प्रदर्शन को तालियों और जयघोष के साथ सराहा। आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ वीर कुंवर सिंह की बहादुरी को याद करना था, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी प्रोत्साहित करना था।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi