द फॉलोअप डेस्क
बिहार चुनाव के पहले NDA में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चा और अटकलें तेज हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान दिया है। चिराग ने दावा किया कि 2025 में होने वाले चुनाव में NDA की जीत होगी और वह सरकार बनाएगी। उनका कहना था कि NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है और नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। निशांत को लेकर कही ये बात
इसके साथ ही चिराग ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया। तेजस्वी ने कहा था कि बीजेपी और जेडीयू के कुछ नेता नहीं चाहते कि निशांत राजनीति में कदम रखें। इस पर चिराग ने तीखा जवाब दिया और कहा कि तेजस्वी को ये कैसे पता चला। अगर उन्हें इतनी जानकारी है तो वे मुख्यमंत्री के साथ बैठकर स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने यह भी कहा कि यह निशांत कुमार का व्यक्तिगत फैसला है कि उन्हें राजनीति में आना है या नहीं। अगर निशांत राजनीति में आते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा।
कैबिनेट विस्तार पर भी बोले चिराग
इसके अलावा कैबिनेट विस्तार को लेकर तेजस्वी यादव के आरोपों पर चिराग ने कहा कि अगर कोई एक अंगुली दूसरों पर उठाता है, तो बाकी की अंगुलियां उसकी तरफ भी उठ सकती हैं। चिराग ने तेजस्वी को यह याद दिलाया कि नीतीश कुमार के नए मंत्रियों को लेकर उनके द्वारा दिए गए ‘क्रिमिनल माइंडेड’ जैसे बयान से भ्रम फैलाना ठीक नहीं है।