पटना
जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने कहा कि चिराग पासवान के NDA में रहने की कुछ शर्तें हैं। अगर वे NDA में रहते हैं तो उनको बीजेपी की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। बता दें कि पदयात्रा के दौरान मीडिया संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कई सवालों के जवाब दिए। बिहार में NDA के भीतर चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के बने रहने का जारी संशय पर भी प्रशांत किशोर से सवाल पूछे गए। प्रशांत किशोर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति दूसरे का कंधा पकड़ कर वैतरणी पार करना चाहता है, तो उन्हें सामने वाले की मर्जी के हिसाब से चलना होगा।
बीजेपी की मर्जी से चलना होगा
किशोर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए प्रशांत ने कहा कि जमीनी स्तर पर एनडीए नाम की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, एक ही ताकत है। इसकी मदद से सब लोग अपना नाव पार कराते हैं उसका नाम है 'बीजेपी'। इसलिए बीजेपी जैसे चाहेगी वैसे सभी को चलना पड़ेगा, अगर बीजेपी के मुताबिक काम नहीं होता फिर उन्हें दूसरी तरफ जाना होगा। जो बीजेपी ने निर्देश दिया उसे मानना पड़ेगा नहीं तो बाहर का रास्ता देखना पड़ता है। उन्होंने कहा की बीजेपी जहां बैठाएगी वहीं बैठना पड़ेगा, नहीं तो अपना झोला लेकर दूसरी ओर जाना पड़ेगा।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -