पटनाः
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर युवाओं का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी बीच पटना पुलिस ने चर्चित खान सर के खिलाफ FIR दर्ज की है। नगर थाने की पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा के बाद कुछ छात्रों को हिरासत में लिया था। अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए छात्रों का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।
जिससे उन्हें हिंसा और दंगा करने की शह मिली थी। पुलिस के मुताबिक इस वीडियो में खान सर कथित तौर पर RRB NTPC परीक्षा रद्द नहीं होने पर छात्रों को सड़क पर उतरने और आंदोलन करने के लिए उकसा रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि छात्रो के बयान के बाद ही खान सर और पटना के कई अन्य कोचिंग संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में छात्रों के आंदोलन से गर्माई सियासत, राजद और हम ने सरकार को बनाया निशाना-जानिये डिटेल्स
क्या कहना है खान सर का
इधर खान सर ने अपने ऊपर लगाये आरोपों को निराधार बताया हैं। उन्होंने कहा है कि उन्होने किसी भी छात्र को प्रोवोक नहीं किया है। आंदोलन को भड़काने के आरोप पर खान सर ने कहा,“ये गलत बात कही जा रही है, कुछ ऐसे स्वतंत्र यूट्यूबर हैं, जो कुछ भी आरोप लगाते हैं…हम तो खुद लड़कों को आंदोलन करने से रोक रहे हैं…जयपुर के लड़के बोल रहे थे कि 26 जनवरी को आंदोलन करेंगे।
लेकिन हमने सबको मना किया कि 26 जनवरी को आंदोलन नहीं करना और अगर हम आंदोलन भड़का रहे हैं तो जब हम चुप हो जाते हैं, फिर आंदोलन भी बंद हो जाना चाहिए। छात्रों से बात करने राजेंद्र नगर के डीएम भी गए थे, उनका खुद का ये स्टेटमेंट है कि ये आंदोलन बिना किसी लीडर के चल रहा है।
लगातार तीन दिन प्रदर्शन, रेल मंत्री ने कहा...
बता दें कि बिहार में अभ्यर्थी लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन करते रहे। मंगलवार को आरा के बाद बुधवार को गया में ट्रेन में आग लगा दी गयी।वहीं रेल मंत्री ने छात्रों से अपील की और कहा कि रेलवे की संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाए. फिलहाल परीक्षा को भी रोका गया है वहीं छात्रों की शिकायत का समाधान एक कमिटी के माध्यम से होगा।