द फॉलोअप डेस्क
बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेयपुर गांव के पास ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर में 2 शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला शिक्षिका भी शामिल हैं। हादसे में टेंपो चालक समेत 4 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
सभी शिक्षक विद्यापति नगर से दलसिंहसराय स्थित स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान कामिनी देवी और अमरेंद्र प्रसाद राय (43) के रूप में हुई है। अमरेंद्र उजियारपुर के राजकीय मध्य विद्यालय में शिक्षक थे। घायलों में सुनैना देवी, रत्ना प्रिया, जूही कुमारी और ऑटो चालक विजय कुमार राय शामिल हैं। इनमें से कुछ का इलाज दलसिंहसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी को समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। उनका आरोप था कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद मदद देर से पहुंची। डायल 112 की टीम करीब एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विवेक कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान हो गई है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।