logo

रांची में रेलवे के चीफ इंजीनियर के घर CBI का छापा, मिले 70 लाख रुपये नकद       

CBI5.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के घर पर सीबीआई दिल्ली की टीम ने छापेमारी की है। इसके साथ ही बिलासपुर स्थित उनके घर पर भी रेड डाली गई। जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान सीबीआई को विशाल आनंद के ठिकानों से करीब 70 लाख रुपये नकद मिले हैं। वहीं, उनके भाई कुणाल आनंद के घर से एक किलो सोना भी बरामद किया गया है।  

बताया गया है कि विशाल आनंद के खिलाफ रिश्वत लेकर काम कराने की शिकायत सीबीआई को पहले ही मिल चुकी थी। इसके बाद उन पर नजर रखी जा रही थी। विशाल आनंद साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, बिलासपुर में चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। जांच में पता चला कि रेलवे के निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी "झाझरिया निर्माण लिमिटेड" के संचालक और विशाल आनंद के बीच काम के बदले पैसे लेने की बात तय हुई थी। सीबीआई को जानकारी मिली थी कि एक बैठक के बाद कंपनी के स्टाफ को रांची में विशाल आनंद के रिश्तेदार को 32 लाख रुपये देने का निर्देश दिया गया था।  

इस मामले में सीबीआई ने विशाल आनंद सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिनमें कंपनी के निदेशक सुशील झाझरिया, उनके प्रतिनिधि सारांश झाझरिया, विन्नाप झाझरिया, कर्मचारी मनोज पाठक, विशाल के पिता आनंद कुमार झा और भाई कुणाल आनंद भी शामिल हैं। सीबीआई ने रेलवे के चीफ इंजीनियर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।  

Tags - Ranchi News Ranchi Latest News Railway Chief Engineer CBI Delhi Raid