द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार कार्यभार संभालने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इस मौके पर बिहार 2025 मिशन का आगाज किया जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने दी। नितिन ने बताया कि जिस तरह दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अरविंद केजरीवाल की सरकार को हार का सामना करना पड़ा और दिल्लीवासियों ने अवसर का लाभ उठाया। ठीक उसी तरह बिहार में भी बदलाव की लहर देखने को मिलेगी। पीएम देंगे 20 हजार करोड़ की सौगात
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर भागलपुर और आसपास के इलाके में खासा उत्साह है। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस दिन प्रधानमंत्री बिहार को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी कर सकते हैं। इस विश्वविद्यालय के शिलान्यास से पहले जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा, जो 19 और 20 फरवरी को होगी। विश्वविद्यालय का अकादमिक सत्र जल्द ही शुरू होने की संभावना है।
राज्य के विकास को मिलेगी नई दिशा
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान गंगा किनारे तटबंध के निर्माण की भी घोषणा हो सकती है। बाढ़ के दौरान गंगा नदी के कटाव को रोकने के लिए बरारी से सबौर तक तटबंध का निर्माण प्रस्तावित है। यह तटबंध 10 किलोमीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा और 6 मीटर ऊंचा होगा, जिससे इलाके में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा। इस तरह से प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा बिहार के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, क्योंकि इससे राज्य में विकास की नई दिशा मिलेगी।