पटना:
बिहार 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 17 फरवरी (गुरुवार) से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बोर्ड ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तमाम तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। छात्रों की सुविधा का भी पूरा खयाल रखा जा रहा है।
मास्क लगाना अनिवार्य होगा
सोशल मीडिया में जो दृश्य वायरल हैं उनमें देखा जा सकता है कि परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का भी खयाल रखा जा रहा है। परीक्षा केंद्र के बाहर सेनिटाइजर का भी इंतजाम किया गया है। परीक्षार्थियों को पहले ही हिदायत दी जा चुकी है कि वो मास्क लगाकर ही परीक्षा देने आएं। इसके अलावा परीक्षार्थियों को अपने साथ बॉलपेन और एडमिट कार्ड साथ लाएं। परीक्षा में कैलकुलेटर का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। इसका भी खासा खयाल रखना होगा।
इंटर की परीक्षा संपन्न हुई
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित कर ली है। 14 फरवरी को इंटर की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। गौरतलब है कि उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन 5 मार्च से शुरू होगा। कहा जा रहा है कि कोरोना काल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिस प्रकार परीक्षाओं का आयोजन करवाया है, वो काबिल-ए-तारीफ है।