logo

बिहार : ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए निकली बहाली, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन  

vacancy1.jpg

रांची 

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने एक नई भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती ग्राम कचहरी में सचिव पद के लिए की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार बिहार पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2025 है।


यह भर्ती जिलेवार निकाली गई है, और इसके लिए पात्रता मानदंड में उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। सचिव पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग वर्गों के लिए निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है, जबकि पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 40 वर्ष है।


सैलरी की बात करें तो यह भर्ती संविदा आधारित है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹6,000 का मानदेय मिलेगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट सूची पर आधारित होगी, जो 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके अलावा, स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवारों को 10% और स्नातकोत्तर डिग्रीधारकों को 20% ग्रेस अंक दिए जाएंगे।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi