logo

बिहार में किसानों की बल्ले-बल्ले,मसाले की खेती पर सरकार दे रही बंपर सब्सिडी; ऐसे करें आवेदन

GGGGGG1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादित होने वाले मसाले की खेती पर बिहार सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। बिहार में राज्य सरकार बीज मसाले योजना के तहत धनिया और मेथी की खेती को बढ़ावा देने का काम कर रही है। इस योजना के जरिए किसान धनिया और मेथी की खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार भी किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है। धनिया और मेथी की खेती पर सरकार देगी सब्सिडी
बीज मसाले योजना की जानकारी बिहार के उद्यानिकी विभाग ने ट्वीट कर दी है। इसके तहत राज्य के किसानों को धनिया और मेथी की खेती करने पर प्रति एकड़ 15000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। बीज मसाले योजना के अंतर्गत किसानों को धनिया और मेथी की खेती कैसे करें, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। ताकि किसान इन तरीकों से खेती करके अपनी आय बढ़ा सकें।कैसे करें योजना के लिए आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान इन चरणों में आवेदन कर सकते हैं-  
1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें।
3. इसके बाद आप बीज मसाले योजना पर क्लिक करें।
4. यहां किसान धनिया और मेथी पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें।
5. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
6. किसान इसमें मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें।
7. सभी डिटेल अच्छी तरह से भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा। 

इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा वे जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।


 

Tags - Bihar government subsidy farmers cultivation of spices Bihar News Bihar latest News