logo

BIHAR : बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं की रिजल्ट, रामायणी राय बनी स्टेट टॉपर 

1091991-bihar-board-10th-topper-list.jpg

पटना. 

बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। बिहार में इस बार मैट्रिक के नतीजों में 79.88  प्रतिशत बच्चों को सफलता  मिली है।  मैट्रिक की परीक्षा में औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर बनी हैं। दूसरे स्थान पर नवादा की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर रहे हैं।  वहीं तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी रही हैं। 

रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री ने की 
रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दोपहर 3 बजे की । बिहार की टॉपर रामायणी को बोर्ड में  500 में 487अंक मिले हैं।  वही  नवादा की सानिया और विवेक ठाकुर जो कि दूसरे स्थान पर हैंउन्हें  500 में 486 अंक मिले हैं। टॉप 5 में पटना की एक छात्रा शामिल है।  हांलाकि टॉप 3 में पटना के एक भी स्टूडेंट शामिल नहीं हैं। बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 12,86,971 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं।  कुल उतीर्ण छात्रों की संख्या 6,78,110 और कुल उतीर्ण छात्राओं की संख्या 6,08,861 है। खास बात ये है कि टॉप 5 में 4 छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है।