द फॉलोअप डेस्क, बिहार
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बताया कि पूर्णिया के शिवांकर स्टेट टॉपर हैं। शिवांकर को 500 में से 489 अंक मिले हैं, जबकि समस्तीपुर के आदर्श 488 अंक लाकर सेकेंड टॉपर हैं। गौरतलब है कि इस बार 16 लाख 64 हजार 252 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 13 लाख 79 हजार 542 बच्चे पास हुए हैं। जिनमें 4 लाख 52 हजार 302 छात्र फर्स्ट डिवीजन तो 5 लाख 24 हजार 965 सेकेंड डिवीजन से सफल हुए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86