logo

दोस्ती में धोखा, दुकान पर 10 लाख का लोन पास कराने के नाम पर ठगे 8 लाख; मुकदमा दर्ज 

loan1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बक्सर में दोस्ती के नाम पर धोखा देने और आठ लाख रुपये की ठगी करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया गया कि कथित रूप से एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की दुकान पर बैंक से 10 लाख रुपये का लोन पास कराया। लेकिन बाद में उस लोन में से साढ़े 8 लाख रुपये हड़प कर लिए। जब दोस्त ने उसे पैसे लौटाने के लिए कहा, तो वह साफ तौर पर मुकर गया। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो पीड़ित को अदालत का रुख करना पड़ा। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ।इस तरह दिया ठगी को अंजाम
बता दें कि मामला बक्सर शहर के कोईरपुरवा निवासी हासिम आलम से जुड़ा है, जो टेंट का व्यवसाय करते हैं। उनके मित्र रामदास प्रधान हैं, जो सिकरौल थाना के परसागंडा के रहने वाले हैं। रामदास ने 2023 में पीड़ित को धोखे में रखकर बैंक से 10 लाख का मुद्रा लोन पास करा लिया। रामदास ने हासिम से कहा कि वह टेंडर के लिए पैसे की जरूरत महसूस कर रहा है और लोन से मिलने वाली राशि से यह काम हो जाएगा। वह भरोसा दिलाता है कि इस लोन को समय पर चुकता कर देगा। लेकिन लोन की रकम मिलने के बाद रामदास ने 8 लाख 60 हजार रुपये हासिम से ले लिए। इसके बाद पैसे लौटाने से पूरी तरह मना कर दिया।पुलिस ने नहीं की मदद
वहीं, जब हासिम ने कई बार लोन की रकम वापस करने का आग्रह किया, तो रामदास ने मना कर दिया। हासिम ने इस मामले में पुलिस से कई बार मदद मांगी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उसे अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। आखिर में टाउन थाना में मामला दर्ज हुआ। इसके बाद अब बक्सर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, घटना के संबंध में हासिम आलम ने कहा कि रामदास से उनकी दोस्ती बहुत मजबूत थी। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह उन्हें धोखा देगा। इस विश्वास के चलते ही उन्होंने अपनी दुकान के नाम पर लोन लिया और उसे कारोबार में मदद करने के लिए दे दिया था। लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर चुका है।

Tags - Buxar Friend Betrayed Cheated Rs 8 Lakh Loan Bihar News Latest News Breaking News