द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नवादा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के नारदीगंज प्रखंड में भीषण आग लगने से 5 दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना वार्ड नंबर 10 और 11 के बीच सड़क किनारे स्थित दुकानों में घटी। इसमें करीब 3 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
लाखों के सामान जलकर खाक
घटना के संबंध में सब्जी विक्रेता लाल मुनी, छोटू मियां और लालू मियां ने बताया कि अचानक आग लगने से उनकी दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। ऐसे में इन्हें करीब 1 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, पान की दुकान चलाने वाले अनिल चौरसिया और सुनील चौरसिया ने बताया कि उनकी दुकानों में भी आग लगने से लगभग 2 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई, जिसमें उनका फ्रिज और अन्य कीमती सामान भी शामिल था।शॉर्ट सर्किट से आग लगने का शक
इस मामले में कुछ स्थानीय लोग आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार मान रहे हैं। लेकिन पान दुकानदारों को शक है कि यह आग किसी ने जानबूझकर और दुश्मनी के चलते लगाई है। उनका कहना है कि वे अपनी दुकान बंद कर घर चले जाते थे। शनिवार रात 12:00 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में दुकानदारों ने आशंका जताई है कि यह एक दुर्घटना नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया अपराध हो सकता है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की गहरी जांच करने की अपील की है। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही आग लगने के असली कारणों का पता चल जाएगा।