द फॉलोअप डेस्क
सीवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के भेलपुर गांव में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। झोपड़ी में अचानक लगी आग से 3 साल के मासूम सुफैल उर्फ तुफैल की जलकर मौत हो गई। हालांकि, झोपड़ी में फंसे 4 अन्य बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे उनकी जान बच गई।
बताया जा रहा है कि नजराना खातून, जमीला खातून और खुसबुन नेशा खातून की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने झोपड़ियों को तेजी से घेर लिया। 4 बच्चों को तो किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मासूम सुफैल अंदर ही रह गया और आग की चपेट में आ गया। हादसे के वक्त वह झोपड़ी में सो रहा था।
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, तब तक तीनों झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही बड़हरिया के सीओ के आदेश पर राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को राहत सामग्री, तिरपाल और खाद्य पदार्थ दिए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।