रांची:
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में हटिया विधायक नवीन जायसवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान तिवारी ने विधायक से कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड उच्च न्यायालय ने होमगार्ड जवानों को पुलिस कर्मियों को मिलने वाले न्यूनतम वेतन के अनुरूप वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है, परंतु झारखंड सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। इसलिए कृपया कर इस मामले को उठाएं।
प्रतिनिधिमंडल की बातों को नवीन जायसवाल से गंभीरता से सुना। उसके बाद उन्हें आश्वस्त किया कि होमगार्ड जवानों की मांगों को मैं विधानसभा में मजबूती के साथ उठाऊंगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में सिमडेगा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश पांडे, रांची जिला के संघ प्रतिनिधि अजय साहू, राजन पासवान, गणेश शर्मा, प्रमोद कुमार और शशि रोशन शामिल थे।