logo

रक्तदान महादान : पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, जवानों-अधिकारियों ने उत्साह से लिया हिस्सा

c75eb74c-03ca-4a72-9ae4-3e5f04919f3f.jpg

रांची: 

पुलिस महानिदेशक झारखंड के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को पुलिस मुख्यालय (झारखंड) में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा इनके द्वारा राष्ट्रपिता के 74 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कुल 74 यूनिट रक्त  संग्रहित किया गया। 

रक्तदान शिविर में कौन-कौन था शामिल
इस रक्तदान शिविर में झारखंड पुलिस के आनंद राव लाटकर, भा०पु०से०,अपर पुलिस महानिदेशक, (अभियान), अखिलेश झा, भा०पु० से०,पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार), प्रशांत आनंद, भा०पु०से०, पुलिस अधीक्षक (ए०टी०एस०) सहित झारखंड जगुआर के द्वारा 36 यूनिट, आतंक निरोधी दस्ता (ए०टी०एस०) के द्वारा- 15 यूनिट,झा०स०पु०-2 के द्वारा- 10 युनिट, झा०स०पु०-1के द्वारा- 8 यूनिट तथा विशेष शाखा, झारखंड के द्वारा- 2 यूनिट रक्तदान किया गया।  

पहले भी आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
इससे पूर्व भी रक्तदान को सबसे बड़ा दान मानते हुये झारखंड पुलिस के पदाधिकारी एवं समय-समय पर रक्तदान करते रहे हैं। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में अमोल वीनुकान्त होमकर, भा०पु०से०,पुलिस महानिरीक्षक,(अभियान), झारखंड, अनूप बिरथरे,भा०पु०से०(पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखंड जगुआर तथा  रिम्स अस्पताल,रांची की ब्लड बैंक तथा सदर अस्पताल, रांची के चिकित्सकों का  सराहनीय योगदान रहा।