logo

कब्रिस्तान बचाने की गुहार लेकर दिल्ली पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर, नितिन गडकरी से की मुलाकात

गडकरी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
गढ़वा जिला मुख्यालय में शिवालया कंस्ट्रक्शन के द्वारा बाईपास सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसके बीच अचला नावाडीह कब्रिस्तान आ रहा है। जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा चिंता जाहिर की जा रही है। लोगों का मानना है कि बाईपास सड़क पूर्वजों के कब्र के ऊपर से नहीं गुजरने देंगे। इसी मामले में आज पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने केंद्रीय राजमार्ग, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। वहां से निकलकर उन्होंने कहा है कि केंद्रीय से बारे में साकरात्मक बातें हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि कब्रिस्तान को बचाते हुए बाईपास निर्माण की दिशा में जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- बजट सत्र से पहले सरकार ला सकती है नियोजन नीति, विपक्ष को नहीं मिलेगा घेरने का मौका


आंदोलन भी किया जा रहा 
दो दिन पहले ही कब्रिस्तान बचाव अभियान की रैली निकाली गई थी, जिसमें गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंड के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए थे। मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रिस्तान के बगल से रास्ता बनाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे पुर्वज कब्र में सो रहे हैं ऐसे में उनकी नींद में खलल डालना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह रैली गोविंद उच्च विद्यालय से लेकर समाहारणालय तक निकाली गई थी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT