logo

पति-पत्नी विवाद : 55 हज़ार रुपये का सिक्का बोरा में लेकर कोर्ट पहुंचा पति, पत्नी को देना था गुजारा भत्ता, जज हैरान 

WhatsApp_Image_2023-06-20_at_6_52_11_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
पति-पत्नी विवाद का एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दांग है। पति ने पत्नी को जीविका चालने के लिए भत्ते की राशि देने पहुंचा। भत्ते की कुल 55 हजार राशि को बोर में भर कर पति ने सिक्के के रूप में लेकर पहुंचा। जिसे देख कर कोर्ट के वकीलों और मामले की सुनवाई कर रहे जज भी चौंक गए। दरअसल यह मामला जयपुर की है, जहां एक पति अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देने पर करार तय की गई थी। दरअसल पति-पत्नी की शादी दस वर्ष पहले ही हो चुकी थी। लेकिन शादी के 3-4 साल बाद से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद पति ने पत्नी से अलग होने का फैसला लिया। अलग होने के बाद अदालत ने पति को उसके पत्नी के गुजारे के लिए प्रत्येक माह पांच हजार की भत्ता राशि देने का आदेश दिया था। लेकिन पति 11 महीनें से पत्नी को गुजारे भत्ते की रकम नहीं दे रहा था। रकम न दिए जाने से अदालत ने पति को नोटिस जारी की। लेकिन पति ने जारी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दी। गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही पति कोर्ट पहुंच कर सरेंडर कर दिया। लेकिन इस दौरान पति ने पिछले 11 महीनों की बकाया 55 हजार रकम बोर में भरकर सिक्कों में लेकर पहुंचा। पत्नी के वकील ने इसे बताया अमानवीय

पत्नी की और से केस का पक्ष रख रहे वकील रमन गुप्ता ने भत्ते की राशि सिक्कों में दिए जाने पर इसे अमानवीय बताया। कहा की ऐसा वे पत्नी को परेशान करने की मंशा से कर रहा है। लेकिन जब पत्नी ने इसका विरोध किया तब पति ने कहा की यह सारे सिक्के भारतीय मुद्रा है, जिसे स्वीकार की जानी चाहिये। इसपर अदालत ने पति को आदेश देते हुए कहा की राशि का एक-एक हजार की थैली बनाकर पत्नी को दी जाये। साथ ही कोर्ट ने अगली तारीख को सिक्कों की गिनती करवाने का भी निर्देश दिया। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : 
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N