logo

बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए वेकेंसी, जानिए पूरी डिटेल्स 

vacancy1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए ऑनलाइन आवोदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (स्वास्थ्य उप केंद्र) के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा के आधार पर की जाएगी। भर्ती में कुल 4500 पद भरे जाएंगे, जो सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर, 2024, शाम 6:00 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड, आयु सीमा, सैलरी
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 42 से 45 वर्ष है, जो 1 अक्टूबर, 2024 तक मान्य है।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी, जो सरकारी नियमों के अनुसार होगी।
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह वेतन 40 हजार रुपये तक मिलेगी।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र (CCH) का 6 महीने का एकीकृत पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करना आवश्यक है। यह पाठ्यक्रम शैक्षणिक वर्ष 2020 के बाद का होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
UR/EWS/BC/EBC- पुरुष- ₹500, महिला- ₹250
SC/ST- (बिहार निवासी)- पुरुष- ₹250, महिला- ₹250
PwBD- पुरुष- ₹250, महिला- ₹250
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: shs.bihar.gov.in।
होमपेज पर CHO 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
नए यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन करें और पहले से रजिस्टर्ड कैंडिडेट डायरेक्ट लॉगिन करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सभी डिटेल दोबारा चेक करने के बाद, एप्लीकेशन जमा करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज की एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

इंपोर्टेंट डेट्स
आवेदन की लास्ट डेट: 21 नवंबर, 2024
सेलेक्शन प्रोसेस: लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट को इंटरव्यू की जानकारी बाद में दी जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार मौका
अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है। यह भर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार अवसर है।


 

Tags - Bihar Community Health Officers Vacancy Health Society