द फॉलोअप डेस्कः
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) धनबाद में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 82 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती स्पेशल ड्राइव के तहत निकाली गई है और सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर उन सभी के लिए एक बेहतरीन मौका है जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं
शैक्षणिक योग्यता:
भर्ती में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। जिसमें उम्मीदवार को प्रथम श्रेणी में पीएचडी उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसी के साथ उसका एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। अनारक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। इस भर्ती में शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों में उत्कृष्ट रखने वाले उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitism.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर “करियर” बटन पर क्लिक करें और फैकल्टी रिक्रूटमेंट के लिंक पर जाएं।
अब “New User Click Here To Register” पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें और अपना पंजीकरण करें।
पंजीकरण के बाद, आवेदन फॉर्म में शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी भरें।
फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें और सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
वेतन पैकेज
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित वेतन प्रदान किया जाएगा:
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-II: न्यूनतम वेतन ₹70,900
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-I: न्यूनतम वेतन ₹1,01,500
एसोसिएट प्रोफेसर: न्यूनतम वेतन ₹1,39,600
प्रोफेसर: न्यूनतम वेतन ₹1,59,100