द फॉलोअप डेस्कः
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज 23 नवंबर से शुरू होने वाली है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड होंगे। ऐसे में आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि यह मैच आप कहा देख सकते हैं। अब तक आप वर्ल्ड कप 2023 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हो रहा था और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर देख रहे थे लेकिन इस टी20 सीरीज के मुकाबलों का लुत्फ उठाने के लिए आपको चैनल बदलना होगा। अब आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ को भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप पर की जाएगी।
ऐसा है शेड्यूल
पहला मुकाबला- 23 नवंबर, गुरुवार, राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम
दूसरा मुकाबला- 26 नवंबर, रविवार, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
तीसरा मुकाबला- 28 नवंबर, मंगलवार, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
चौथा मुकाबला- 01 दिसंबर, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर
पांचवां मुकाबला- 03 दिसंबर, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद।
ऐसे तैयार हुई है भारतीय टीम
बता दें कि सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तान नियुक्त किए गए हैं। एशियन गेम्स में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड उपकप्तान बनाए गए हैं। ईशान किशन मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में होंगे। आखिरी 2 मैचों के लिए श्रेयस अय्यर टीम से बतौर उपकप्तान जुड़ेंगे। वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम से महज 4 खिलाड़ी (सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस अय्यर) ही टी20 टीम का हिस्सा हैं। वहीं, संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम में जगह नहीं बना पाए।
ये होंगे भारतीय टीम में
टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान) ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान) ईशान किशन (विकेटकीपर) यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे।
ये होंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम में
मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा.
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N