logo

T-20 वर्ल्ड कप 2024 : भारत- पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला, जानें कब और कहां फ्री में देख पाएंगे मैच

india_vs_pakistan_T20.jpg

द फॉलोअप डेस्क
T-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। आज दो चीर प्रतिद्वंदी टीम एक दूसरे के भिड़ेंगे। आज होने वाले इस मुकाबले का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारतीय की टीम की कोशिश आज इस मुकाबले को जीतकर जीत के लय को बरकरार रखने की होगी। वहीं दूसरी ओर अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम पूरी तरह बैकफुट पर पहुंच गई है। 


यहां मुफ्त में देख सकते हैं सभी मुकाबले
टी20 विश्व कप के मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। लेकिन अगर आप मोबाइल पर मैच देखने के शौकीन हैं तो फिर आपको डिज्नी हॉटस्टार पर जाना होगा, क्योंकि यहीं पर लाइव मैच देखने के लिए मिलेंगे। बड़ी बात ये है कि डिज्नी हॉट स्टार की ओर से 15 मई को ऐलान कर दिया गया था कि यहां पर सारे मुकाबले बिल्कुल फ्री में देखने के लिए मिलेंगे। यानी इसके लिए आपको कुछ भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यानी मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको केवल डिज्नी हॉट स्टार एप डाउनलोड करना होगा, बाकी कुछ भी नहीं करना होगा। वहीं अगर आप स्मार्ट टीवी चलाते हैं तो वहां पर तो पहले से ही ये ऐप डाउनलोड होता है। ऐसे में आप अपने टीवी पर भी डिज्नी हॉट स्टार पर मैच लाइव देख सकते हैं, इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होगा। बता दें कि भारतीय समयनुसार भारतीय टीम का पहला मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस इंटरनेशनल स्टेडियम पर रात 8 बजे से खेला जाएगा।


भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ

Tags - T-20 world cupIndia Vs pakistanIndian cricket teamPakistan cricket teamBCCIICC