द फॉलोअप डेस्क:
भारत ने वर्ल्ड कप के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। पुणे में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए थे जवाब में टीम इंडिया ने 41वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ये लगातार चौथी जीत है।
विराट कोहली का 38वां वनडे शतक
विराट कोहली ने 97 गेंदों में 103 रन बनाए। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाया। वर्ल्ड कप में चेज करते हुए विराट कोहली ने पहला शतक लगाया। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए। शुभमन गिल 53 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 19 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश ने दिया था 257 रन का लक्ष्य
बता दें कि बांग्लादेश ने पुणे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेश के लिए तंजीद अहमद ने 51 रन बनाए वहीं लिटन दास ने 66 रन बनाए। बांग्लादेश का मध्यक्रम फेल रहा। आखिरी में मुशिफिकर रहीम ने 38 और महमुदल्लाह ने 45 रन बनाकर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
भारतीय टीम के लिए बुमराह, रवींद्र जडेजा और सिराज ने 2-2 वहीं कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
वर्ल्ड कप में यह टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत है। टीम इंडिया अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हरा चुकी है।