डेस्क:
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करेगी। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान ने कहा कि वे पहले बल्लेबाजी कर स्कोर बोर्ड में बड़ा स्कोर टांगना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दूसरी पारी में ओस होगा लेकिन हमें ऐसी परिस्थिति में खेलने का आदी होना होगा।
3 बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा ने बताया कि टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। केएल राहुल ये मुकाबला नहीं खेलेंगे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को लाया गया है। केएल राहुल चोटिल हैं। शिखर धवन वापसी कर रहे हैं, इसलिए दीपक हुड्डा को बाहर जाना पड़ा। युजवेंद्र चाहर इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह कुलदीप यादव को लाया गया है।
टीम इंडिया चाहेगी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करे। पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था। इंडिया को पहले बैटिंग करनी पड़ी थी लेकिन इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी है। ये साहसिक फैसला है।