logo

बड़ी खबर : सानिया मिर्जा ने टेनिस से संन्यास की घोषणा की, अगले महीने दुबई में खेलेंगी अखिरी टूर्नामेंट

sania_mirza.jpg

डेस्क:
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा  (Sania Mirza) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने टेनिस की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि वह अगले महीने यानि फरवरी में दुबई में होने वाले वर्ल्ड WTA 1000 इवेंट के बाद रिटायरमेंट ले लेंगी। बता दें कि सानिया अपने पति शोएब से तलाब को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा में रहीं थी। 


पिछले साल ही लेनी वाली थी संन्यास 
सानिया ने तीन बार विमिंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया है। वे इस महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन में भी डबल्स में भाग लेंगी। बता दें कि सानिया मिर्जा ने पिछले साल भी संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में चोट की वजह से उन्होंने अपना ऐलान वापस ले लिया था। उन्होंने टेनिस की वेसाइट wtatennis.com को इंटरव्यू में कहा, 'मैं नहीं चाहती थी कि मैं चोट की वजह से टेनिस से दूर हूं। इसलिए मैनें ट्रेनिंग शुरू की और संन्यास के फैसले को वापस ले लिया।'


2009 में जीता था पहला ग्रैंड स्लैम
36 वर्षिये सानिया मिर्जा ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब 2009 में मिक्स डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता था। उसके बाद उन्होंने 2012 में फ्रेंच ओपन में भी मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया। वहीं विमेंस डबल्स का पहला खिताब उन्होंने विंबलडन में 2015 में जीता था। इसी साल उन्होंने US ओपन भी अपने नाम किया। विमेंस डबल्स में तीसरा ग्रैंड स्लैम उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता था, जबकि मिक्स्ड डबल्स का तीसरा ग्रैंड स्लैम 2014 में US ओन में जीता। वहीं 2011 में फ्रेंच ओपन के विमेंस डबल्स में रनरअप रही थीं।